Watch: Security guards lock residential complex gates to protest against non-payment of salaries
Scenes at Mahagun Maywoods Society in Greater Noida West, Uttar Pradesh.
ग्रेटर नोएडा - ग्रेनो वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसायटी में वेतन न मिलने विरोध में सुरक्षा गार्डों की हड़ताल। सोसायटी के मैन गेट को किया बंद, निवासी नहीं जा पाए ऑफ़िस। आरोप है कि दो माह से सुरक्षा गार्ड को नहीं दिया है वेतन। बिसरख कोतवाली का मामला।@NBTDilli @mmwresidents pic.twitter.com/F3okziy9GP
— Siddharth Agarwal 🇮🇳 (@siddharth2596) October 17, 2023
उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में मौके पर पुलिस बल मौजूद है। सिस्योरिटी गार्डो की समस्या का निस्तारण कराया जा रहा है। सोसाइटी में आवागमन सुचारू रूप से संचालित है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
— DCP Central Noida (@DCPCentralNoida) October 17, 2023