Watch: Police find handpump that pumps out liquor as criminals hide alcohol-filled tanks underground
The Jhansi Police recovered a large quantity of country-made liquor during a raid at Basaria Dera in Mauranipur, Uttar Pradesh.
झांसी में शराब तस्करो ने शराब तस्करी का निकाला नया फॉर्मूला, पुलिस को शक ना हो तो घर में जमींन के नीचे टैंक बनाकर उस पर ऊपर हैंडपम लगा दिया और हैंडपंप को चलाने से पानी की जगह शराब बाहर निकलती है मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने रेड मारकर पकड़ी लाखो लीटर नकली शराब#JhansiPolice #jhansi pic.twitter.com/MJXMajjRsY
— Arjun Chaudharyy (@Arjunpchaudhary) November 7, 2023
मेरे देश की धरती कच्ची शराब उगले!
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) November 7, 2023
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शराब तस्कर कच्ची शराब को कंटेनर में डाल कर जमीन में गाड़ देते है. आवश्यकता अनुसार हैंडपंप से निकाल लिया जाता है. सूत्र बताते है जिले के कुछ क्षेत्रों में यह कुटीर उद्योग की तरह है. pic.twitter.com/FfLFwGwUcG