Caught on CCTV: How Congress leader Pankhuri Pathak’s SUV was stolen in Janakpuri, Delhi
The theft took place near Tihar Jail.
कल रात जनकपुरी की एक मेन रोड से हमारी फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी हो गई।
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) November 24, 2022
आधे घंटे तक बिना खौफ के चोरों का गिरोह आता जाता रहा और गाड़ी खोलने और चुराने का प्रयास करता रहा।
गाड़ी बैंक के सामने खड़ी थी जहां लाइन से कई बैंक हैं, फिर भी चोर आराम से गाड़ी चुरा ले गए ।@DelhiPolice सोती रही। pic.twitter.com/lAMl6jMCwt
कई मिनट तक गाड़ी चोरी का प्रयास चलता रहा ।
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) November 24, 2022
चोरों ने पहले अन्य तरह से गाड़ी खोलने की कोशिश करी, नहीं खुलने पर चले गए।
फिर एक चोर स्कूटी में आया और सारे CCTV ki फोटो वीडियो बनाई।
फिर चोरों की गाड़ी आई और एक ने खिड़की और लॉक तोड़ा और फिर भाग गए ।
उसके बाद फिर आए और गाड़ी ले गए। https://t.co/zS1DhyA4Os pic.twitter.com/APB8UtLDWW